आबूरोड़ में धुमधाम से मनाई गयी गुरू गोबिन्द सिंह जयन्ती

आबूरोड़ गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती का आयोजन गुरूद्वारा सिंह सभा के तत्वाधान में अंबाजी चैराहा एवं गांधीनगर गुरूद्वारा में उल्लास के साथ धुमधाम से आयोजन किया गया अंबाजी गुरूदारा में शब्द किर्तन का आयोजन किया गया तथा गांधीनगर में भी शब्द किर्तन का आयोजन किया गया, श्रलालुओं द्वारा अरदास की गयी, तत्पश्चात प्रसादी का भी वितरण किया गया।

रेवदर में सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत 23 वाहनों के चालान काटे गये

रेवदर में पुलिस द्वारा नाकाबन्दी कर यातायात नियमों का उल्लंधन करने, वाहन चालकों के हेलमेट नहीं होने, बीमा नहीं होने, वाहन संबंधीत कागजात नहीं होने, कोविड नियमों का उल्लंधन करना पाया जाने पर 23 वाहनों के चालान काटे गये, यह जानकारी रेवदर थानाधिकारी जगदीश कुमार द्वारा दी गयी।

माउन्ट आबू में कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर वसूला जुर्माना

माउन्ट आबू, 17 जनवरी, आज गुजरात से आये पर्यटकों स्थानीय वाहन चालकों, विना मास्क घुम रहे दो पहियाॅ वाहन चालकों द्वारा आबू क्षैत्र में नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पर्यटकों से रू0 10000 का जूर्माना नगरपालिका प्रशासन के कार्मिकों द्वारा जुर्माना वसुला गया।

आबूरोड़, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के वार्षिक चुनाव हुये सम्पन्न

आबूरोड़, गुजराती समाज में आज राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के वार्षिक चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी छगनलाल माली के देखरेख में सम्पन्न हुये, इसमें भुराराम चैधरी को अध्यक्ष एवं पर्वत सिंह देवडा मंत्री निर्विरोध हुये इसके साथ आठ सदस्यों का मनोनयन भी किया गया, वक्त चुनाव कार्यक्रम में शिक्षक संघ के अन्य पदों पर भी निर्विरोध चुनाव हुये इस मौके […]

आबूरोड़, मार्बल उद्यमी द्वारा जरूरतमंद परिवार की पुत्री का कन्यादान कर विवाह सम्पन्न करवाया गया

आबूरोड़ एक रिको उद्यमी द्वारा जालोर जिले के आहोर निवासी केलाशपुरी की आर्थिक स्थिती कमजोर होने के कारण उनकी पुत्री भावना के विवाह में आर्थिक समस्या आडे आ रही थी, जिसकी जानकारी रिको उद्यमी विजय भारती को होने पर भारती द्वारा केलाश पुरी से सम्पर्क कर उनकी बेटी को अपनी बेटी मान कर सामाजिक रिती रिवाज से धुमधाम से रेवदर […]

माउन्ट आबू में अग्रवाल समाज सेवा संस्थान में गोविन्द प्रसाद अग्रवाल बने अध्यक्ष

माउन्ट आबू में अग्रवाल समाज सेवा संस्थान में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ, समाज के नवनिर्वाचित गोविन्द प्रसाद अग्रवाल को अध्यक्ष पद की एवं नवनीत बंसलब को महासचिव के पद पर शपथ दिलवाई गयी साथ ही अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारियों को भी शपथ दिलवाई जाकर सम्मान किया गया।

आबुरोड़ यूपीएचसी में कोरोना वेक्सील अभियान शुरू डाॅ. विक्रान्त को लगाया पहला टीका

आबुरोड़ में शुक्रवार को पहूंची कोरोना वेक्सीन का आज यूपीएचसी में कोरोना वेक्सील अभियान शुरू हुआ पहला टीका डाॅ. विक्रान्त को लगाया जाकर आधा घण्टा आवजर्वेशन में रखा गया, इस अवसर पर सक्सेना द्वारा वेक्सीन लगाने की प्रक्रिया एवं इससे होने वाले फायदे को भी बताया जाकर लोगों का होसला अफजाई की गयी, पहले चरण में आज 65 लोगों को […]

आबूरोड़ में आटों के कट्टों से भरी पिकपचोर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश

आबूरोड़ में दरबार स्कुल के पास भगवती होटल के सामने से आटों के कट्टों से भरी पिकप चोरी हो गयी थी, जिसका वाद अरविंद कुमार पुत्र सागरमल अग्रवाल द्वारा पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया था, जालोर जिले के चितलवाना थाने केे धनेरिया निवासी केरा राम पुत्र कालुराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया जाकर न्यायालय में पेश किया गया, जिसे […]

आबूपर्वत में प्रमोद जैन भाया से सम्पर्क कर समस्याओं से कराया अवगत

आबूपर्वत की समस्याओं से उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, पालिका अध्यक्ष जितु राणा द्वारा जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया से सम्पर्क कर आबूपर्वत की आम जन की समस्याओं से अवगत कराया एवं आबू के विकास प्राधिकरण बाबत सभी मामलों पर विस्तार से अवगत कराया, इस पर भाया द्वारा बताया कि जल्दी ही सिरोही के दौरे पर आकर समस्याओं के […]

पिण्डवाडा,पंचदेवल में रिछ के हमले से घायल महिला की विधायक ने सुध ली

पिण्डवाडा के पंचदेवल ग्राम में एक महिला पर रिछ द्वारा हमला कर दिया, महिला के चिल्लाने पर आप पास के लोगों ने पत्थर मार कर एवं शोर मचाकर महिला को भालु से छुडवाकर उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाये जाने पर क्षैत्रीय विधायक समाराम ग्रासिया द्वारा महिला से मिलकर कुशलक्षेम पुछ सहायता का आश्वासन दिया हैं।