माउन्टआबू में सडक सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत 25 चालान काटे

माउन्ट आबू पर्वतीय स्थल पर यातायात प्रभारी के आदेशानुसार सडक सुरक्षा सप्ताह आयोजन अन्तर्गत वाहन चालकों द्वारा नियमों के अनुरूप मास्क नहीं पहनने, नियमों का उल्लघन करने पर 25 चालान काटे गये, चालान काटे जाने की जानकारी वाहन चालकों को होने की स्थिती में चालक पतली गलियों से निकल अपने स्थल तक सुरक्षित पहूंचने के प्रयास करते दिखे, यातायात प्रभारी […]

माउन्ट आबू में गणतंत्र दिवस का समारोह गाईड लाईन के तहत होगा।

माउन्ट आबू में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह राजस्थान सरकार की गाईडलाईन के तहत सोसियल डिसटेन्स के तहत पालना में ही होगा समारोह पालिका सभागार में होगा, सभागार के बाहर ही पुलिस सलामी कार्यक्रम का सामान्य आयोजन होगा, यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी गोैरव सेनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया हैं, समारोह के दोरान खेल प्रतियोगिता आदि नहीं […]

आबूरोड़ में धुमधाम से मनाई गयी गुरू गोबिन्द सिंह जयन्ती

आबूरोड़ गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती का आयोजन गुरूद्वारा सिंह सभा के तत्वाधान में अंबाजी चैराहा एवं गांधीनगर गुरूद्वारा में उल्लास के साथ धुमधाम से आयोजन किया गया अंबाजी गुरूदारा में शब्द किर्तन का आयोजन किया गया तथा गांधीनगर में भी शब्द किर्तन का आयोजन किया गया, श्रलालुओं द्वारा अरदास की गयी, तत्पश्चात प्रसादी का भी वितरण किया गया।

रेवदर में सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत 23 वाहनों के चालान काटे गये

रेवदर में पुलिस द्वारा नाकाबन्दी कर यातायात नियमों का उल्लंधन करने, वाहन चालकों के हेलमेट नहीं होने, बीमा नहीं होने, वाहन संबंधीत कागजात नहीं होने, कोविड नियमों का उल्लंधन करना पाया जाने पर 23 वाहनों के चालान काटे गये, यह जानकारी रेवदर थानाधिकारी जगदीश कुमार द्वारा दी गयी।