आबुपर्वत में जगह जगह वर्फ की चादर जमी।

आबूपर्वत में उत्तरी भारत में पड़ रही कडाके की सर्दी का असर देखने को मिल रहा हैं, जबरदस्त ठण्ड के चलते जमी बर्फ की परते देख पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला, ठण्ड के कारण स्थानीय जनजीवन भी प्रभावित हुआ हैं। वर्फ की परते वाहनों की छतों, बगीचों में भी देखने को मिला।

आबूपर्वत में बिल्डिंग बायलाॅज के लेकर संघर्ष समिति ऐक्टिव मोड पर

आबूपर्वत में स्थानीय निवासियों के भवन मरम्मत एवं निर्माण में आ रही बाधाहों के चलते संघर्ष समिति द्वारा आवश्यक कठोर कार्यवाही किये जाने, आबूपर्वत को बंद रखे जाने के संबंध में चर्चा की गयी, चुनाव से पहले वोटो के बहिस्कार का निर्णय सर्व सम्मती से लिया गया था परन्तु वसुन्धरा जी एवं अशोक गहलोत जी के आश्वासन पर आबूपर्वत को […]

आबूपर्वत पर पेंथर द्वारा पांच बकरियों के शिकार पर आर्थिक सहायता

आबूपर्वत में बाडे में बंधी हुयी पांच बकरियों का शिकार किये जाने की सुचना कुंज बिहारी झा भु अभिलेख निरिक्षक द्वारा गौरव सेनी उपखण्ड अधिकारी को जानकारी देने पर पटवारी प्रभुराम द्वारा मोके पर जाकर सत्यापन किये जाने के उपरान्त प्रशासन द्वारा पशु पालक शोकत अली की आर्थिक स्थिती कमजोर होने से पशुपालक को रू0 3000 की आर्थिक सहायता प्रदान […]

माउन्टआबू में सडक सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत 25 चालान काटे

माउन्ट आबू पर्वतीय स्थल पर यातायात प्रभारी के आदेशानुसार सडक सुरक्षा सप्ताह आयोजन अन्तर्गत वाहन चालकों द्वारा नियमों के अनुरूप मास्क नहीं पहनने, नियमों का उल्लघन करने पर 25 चालान काटे गये, चालान काटे जाने की जानकारी वाहन चालकों को होने की स्थिती में चालक पतली गलियों से निकल अपने स्थल तक सुरक्षित पहूंचने के प्रयास करते दिखे, यातायात प्रभारी […]

माउन्ट आबू में गणतंत्र दिवस का समारोह गाईड लाईन के तहत होगा।

माउन्ट आबू में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह राजस्थान सरकार की गाईडलाईन के तहत सोसियल डिसटेन्स के तहत पालना में ही होगा समारोह पालिका सभागार में होगा, सभागार के बाहर ही पुलिस सलामी कार्यक्रम का सामान्य आयोजन होगा, यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी गोैरव सेनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया हैं, समारोह के दोरान खेल प्रतियोगिता आदि नहीं […]

माउन्ट आबू में कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर वसूला जुर्माना

माउन्ट आबू, 17 जनवरी, आज गुजरात से आये पर्यटकों स्थानीय वाहन चालकों, विना मास्क घुम रहे दो पहियाॅ वाहन चालकों द्वारा आबू क्षैत्र में नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पर्यटकों से रू0 10000 का जूर्माना नगरपालिका प्रशासन के कार्मिकों द्वारा जुर्माना वसुला गया।

माउन्ट आबू में अग्रवाल समाज सेवा संस्थान में गोविन्द प्रसाद अग्रवाल बने अध्यक्ष

माउन्ट आबू में अग्रवाल समाज सेवा संस्थान में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ, समाज के नवनिर्वाचित गोविन्द प्रसाद अग्रवाल को अध्यक्ष पद की एवं नवनीत बंसलब को महासचिव के पद पर शपथ दिलवाई गयी साथ ही अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारियों को भी शपथ दिलवाई जाकर सम्मान किया गया।

आबूपर्वत में प्रमोद जैन भाया से सम्पर्क कर समस्याओं से कराया अवगत

आबूपर्वत की समस्याओं से उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, पालिका अध्यक्ष जितु राणा द्वारा जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया से सम्पर्क कर आबूपर्वत की आम जन की समस्याओं से अवगत कराया एवं आबू के विकास प्राधिकरण बाबत सभी मामलों पर विस्तार से अवगत कराया, इस पर भाया द्वारा बताया कि जल्दी ही सिरोही के दौरे पर आकर समस्याओं के […]

माउन्ट आबू के ओरिया मंे युवक ने फासी का फंदा लगाकर अपनी जान दी

आबूरोड की औरिया ग्राम के 22 वर्षीय युवक केसर सिंह पुत्र बाबु सिंह स्थानीय निवासी द्वारा फाॅसी का फन्दा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, सुचना मिलने पर शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया हैं, मृत्यु की खुलासा नहीं हो पाने की स्थिती में पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाना बताया […]

आबूपर्वत में आरणा हनुमान मंदिर के पास सुरक्षा दिवार पर दिखा पेंथर

आबूपर्वत में अक्सर भोजन की तलाश में जंगली जानवर बस्ती आ जाते हैं, इसी क्रम में आबूपर्वत वन अभ्यारण क्षेत्र में सडक मार्ग पर आरणा हनुमान जी मंदिर के पास सुरक्षा दिवार पर पेंथर दिखा, जिसे वाहन चालक द्वारा अपने मोबाइल केमरे में विडियों बनाया हैं, यह आबू एवं आबूरोड का मुख्य मार्ग हैं।