रेवदर में सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत 23 वाहनों के चालान काटे गये

रेवदर में पुलिस द्वारा नाकाबन्दी कर यातायात नियमों का उल्लंधन करने, वाहन चालकों के हेलमेट नहीं होने, बीमा नहीं होने, वाहन संबंधीत कागजात नहीं होने, कोविड नियमों का उल्लंधन करना पाया जाने पर 23 वाहनों के चालान काटे गये, यह जानकारी रेवदर थानाधिकारी जगदीश कुमार द्वारा दी गयी।

रेवदर, मंडार पुलिस पर हुयी फायरिंग में पिस्टल उपलब्ध कराने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

मण्डार पुलिस पर फायरिंग करने वाले ने पुलिस पुछताछ पर पिस्टल उपलब्ध कराने वाले का सुराग दिये जाने पर पुलिस द्वारा पिस्टल उपलब्ध कराने वाले को भीलवाडा से पकड लिया हैं, कुछ दिन पर पुलिस पर फायरिंग हुयी थी जिसे भीलवाडा जिला राजसमन्द से दोलत पुत्र सीताराम को गिरफ्तार कर लिया हैं, आगे का अनुसंधान जारी है।

रेवदर, मंडार पुलिस पर अफीम तस्करों द्वारा फायरिग की गयी

रेवदर, मंडार पुलिस पर नाकेबंदी के दौरान अफिम तस्करों द्वारा चार राउण्ड फायरिंग की जानकारी प्राप्त हुयी हैं, भागते हुये दो तस्करों को पुलिस ने पकड लिया हैं और कार को जब्त कर लिया गया हैं साथ ही दो जिन्दा कारतुस एवं दो खाली खोखे भी जब्त किये गये हैं मौके पर महेन्द्र सिंह देवडा पुलिस अधिक्षक रेवदर पर पहूंच […]

सारद संस्थान द्वारा आदिवासी गाॅव बोकी डेरली में शाॅल का वितरण किया गया

रेवदर: सारद संस्थान द्वारा अपनी पाठशाला अन्तर्गत सिरोही एनजीओं के सहयोग से आदिवासी गाॅव बोकी डेरली में आदिवासी महिलाओं को शाॅल का वितरण किया गया साथ ही कोरोना की स्थिती, इससे होने वाली शारीरिक हानी एवं बचाव के उपयोग की जानकारी प्रदान करते हुये अपने बच्चों को पढाने हेतु विद्यालय जरूर भिजवाने का आग्रह किया गया जिससे बच्चे पढ़ लिख […]

Aburoad.co.in में आपका स्वागत हैं

आबूरोड़ के नंबर 1 सिटी पोर्टल में आप सब का स्वागत हैं। सिरोही, आबूपर्वत, आबूरोड़, रेवदर, रानीवाडा, साॅचोंर, जसवन्तपुरा, जालोर, आहोर, पिण्डवाडा, शिवगंज के बारे में नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिये यहाॅ लाॅग आन करें। हम आपको इन क्षैत्रों से जुडी सारी खबरे व कार्यक्रम की जानकारी तुरन्त उपलब्ध करायेंगें।धन्यवाद।